Homeचंद्रपूर*"उडान" हिंदी दिवस समारोह का सफल आयोजन

*”उडान” हिंदी दिवस समारोह का सफल आयोजन

चंद्रपूर: कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ , महाराष्ट्र राज्य,नागपुर विभाग द्वारा ” *उड़ान” हिंदी दिवस समारोह -२०२३* का सेंट्रल रेंजर कॉलेज चंद्रपुर के सिद्धांत सभागृह में आयोजित किया गया।

*इस भव्य दिव्य कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक मा .किशोर जी जोरगेवार के शुभ हस्ते हुआ।* कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सह सचिव प्रा. क्षमा करजगांकर, (लातूर ) ने की। प्रमुख अतिथि का पद ज्येष्ठ साहित्यिक मा .डॉ बानो सरताज काज़ी(यवतमाल) भा.ज.पा. शिक्षक अघाड़ी के मा.अनिल जी शिवणकर तथा चंद्रपुर के प्रतिष्ठित उद्योजक साहित्य प्रेमी रमेश चंद्रजी बागला जी ने विभूषित किया। प्रथम सत्र में हिंदी के साथ ही अन्य क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अध्यापक वर्ग को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।जिसमे प्राचार्य मा .अशीष कुमार झा,तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी मा . राहुल कारेकर,चंद्रपुर, मा . कुणाल यादव, प्राचार्य रंजित वासाडे नागपुर, कवयित्री सेवा निवृत्त किंजल मेहता,गोंदिया, डॉ विनोद डोमकावले हिंगानघाट से सम्मानित हुए।साथ ही हिंदी अध्यापकों को हिंदी सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।,कक्षा बारहवीं में हिंदी विषय में उच्चांक प्राप्त १६ विद्यार्थियों को, साथ ही हिंदी से संबंधित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता ५०विद्यार्थीयों को भी सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।प्रथम सत्र का संचालन प्रा नीता तंगडपल्लीवार, प्रा दर्शना बोरकर, प्रस्ताविक प्रा जावेद शेख,आभार प्रा सुनीता जमदाडे ने किया।भोजनावकाश के पश्चात द्वितीय सत्र में काव्यांजलि में नागपुर विभाग के हिंदी अध्यापक द्वारा प्रस्तुति दी गई। अंत में उपस्थित समस्त नागपुर,चंद्रपुर, गोंदिया,भंडारा,वर्धा जिले से आए हिन्दी अध्यापकों को उपस्थिति सम्मान चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिए गए। द्वितीय सत्र का संचलन प्रा किंजल मेहता, प्रा रीता पांडे आभार प्रा सुन्नी सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में पुरे नागपुर विभाग से लगभग डेढ़ सौ अध्यापक सम्मिलित हुए।कार्यक्रम की सफलता हेतू नागपुर चंद्रपुर वर्धा गोंदिया भंडारा जिला कार्यकारिणी ने अथक प्रयास किए।

India Dastak News TV
India Dastak News TVhttps://www.indiadastaknewstv.com/
सुरज पी दहागावकर | मुख्य संपादक मो.न. 8698615848/9960020762
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Don`t copy text!