HomeBreaking Newsछतिसगड राज्य के कांकर जिल्हे मे पत्रकार पर हूवे हमले का गांधी...

छतिसगड राज्य के कांकर जिल्हे मे पत्रकार पर हूवे हमले का गांधी जयंती मे विरोध

 

गडचीरोली जिल्हा संपादक / प्रशांत शाहा

कांकेर -: कांकेर में पत्रकारो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में 2 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर में पत्रकारो का विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है, प्रदेश भर के पत्रकार साथियो से कांकेर प्रेस क्लब अपील करता है कि कल रायपुर के गांधी मैदान में 11 बजे तक पहुचकर इस आंदोलन में शामिल होंवे और पत्रकारो के सम्मान की इस लड़ाई में अपना योगदान देवें। कुछ लोगो के द्वारा रायपुर में इस बात की अफवाह उड़ाई जा रही है कि आंदोलन स्थगित हो गया है, लेकिन कांकेर प्रेस क्लब आपको इस बात से अवगत करवाता है कि आंदोलन स्थगित नही हुआ है , कल रायपुर में पत्रकारो का आंदोलन होना तय है, कांग्रेस की जांच कमेटी आज कांकेर पहुची थी,जिन्हें कांग्रसियों के द्वारा पत्रकारो से मारपीट के सारे सबूत उपलब्ध करवाये गए है। जांच कमेटी को सीधा साफ शब्दों में अवगत करवाया गया है कि कांकेर कलेक्टर, और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए , मारपीट करने वाले कांग्रसियों पर कार्यवाही के लिए दिए गए सबूतों के आकलन के लिए हम दो दिन समय देने तैयार है, लेकिन इस मारपीट के दौरान आरोपियों को संरक्षण देने वाले और इस पूरे घटनाक्रम की वजह कांकेर कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने की मांग करते है। कल यानी 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान से सीएम निवास के घेराव के लिए निकलेंगे, सभी साथी 11 बजे तक रायपुर गांधी मैदान पहुचने की कृपा करेंगे। रायपुर प्रेस क्लब ने भी इस आंदोलन में समर्थन का एलान कर दिया हैं।

India Dastak News TV
India Dastak News TVhttps://www.indiadastaknewstv.com/
सुरज पी दहागावकर | मुख्य संपादक मो.न. 8698615848/9960020762
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Don`t copy text!